आधुनिकता का उदाहरण डिजिटल मार्केटिंग

By mahima on Aug 06, 2021

आधुनिकता का उदाहरण डिजिटल मार्केटिंग

source

आधुनिकता का उदाहरण डिजिटल मार्केटिंग

डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?

डिजिटल मार्केटिंग को ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहा जाता है। डिजिटल मार्केटिंग केवल किसी एक निर्धारित वेबसाइट्स से ही नहीं होती बल्कि ये किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट्स , सोशल मिडिया, इ-मेल ,अलग-अलग प्रकार के मोबाइल एप्प्स के जरिये भी आप डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है। ये एक बहुत ही अच्छी सर्विस है एक निर्माता के पास अपनी बनाई हुई चीज़ो की जानकारी को  हर उपभोक्ता के पास पहुंचाने का एवं उपभोक्ता को प्रत्येक नयी वस्तु की जानकारी लेने क।  आज के मोर्डेन टाइम में सब कम ऑनलाइन होने लगे है जैसे ऑनलाइन शोपिंग ,टिकिट बुकिंग ,बिल जमा करवाना आदि सभी कार्य ऑनलाइन होने की वजह से लोगो का रुझान इंटरनेट की तरफ हो गया है जिसका पूरा असर डिजिटल  मार्केटिंग पर हुआ है। उदाहरण के लिए हम कुछ भी खरीदने से पहले ऑनलाइन सर्च करते है जिससे हमें उसकी  पूरी तरह जानकारी मिल जाती है।  अपनी दैनिक आवश्यकता को पूरा करने के लिए किसी भी वस्तु एवं   सेवाओं की डिजिटल साधनो से मार्केटिंग करने की प्रतिक्रिया को डिजिटल मार्केटिंग कहते है ।डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट के माध्यम से करते हैं ।इन्टरनेट ,मोबाइल फ़ोन ,ऐप, किसी वेबसाइट,विज्ञापन के जरिये हम डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ सकते है। 1980 में इसे प्रारंभ करने के बहुत सारे प्रयत्न किये गये थे लेकिन 1990  में ये प्रयास सफल हुआ और 1990 में ही डिजिटल मार्केटिंग की शुरुआत हुई।

डिजिटल मार्केटिंग के फायदे एवं आवश्यकताऐ -

आज के समय की रफ़्तार को देखते हुए लोगो की यही कोशीश रहती है की उनका कम जल्द से जल्द और कम समय में हो जाये ऐसे  लोगो के लिए डिजिटल मार्केटिंग बहुत ही अच्छा विकल्प है।  डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा हमे जो भी चीज़ मंगवानी हो या किसी भी बिल का भुगतान करना हो तो हम किसी भी मोबाइल एप के जरिये या किसी भी ऑनलाइन सोर्स के जरिये कम कर सकते है। ऑनलाइन शोपिंग में हम किसी भी वस्तु को घर से ही उसकी गुणवता को चेक करके मंगवा सकते है और हमे वो पसंद नही आये तो उसे वापस भिजवा भी सकते है।

 डिजिटल मार्केटिंग करने के साधन

इन्टरनेट सबसे ज्यादा जरुरी है डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए बिना इन्टरनेट हम किसी भी सुविधा का लाभ नही उठा सकते। इन्टरनेट पर हमे बहुत सारी वेबसाइट एवेम एप मिल जाते ह जिनके द्वारा ह डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है

सोशल मीडिया - 

सोशल मीडिया कई वेबसाइटस से मिलकर बना है जेसे twitter , instagram , facebook , आदि। इन वेबसाइटस  पर हर तोड़ी देर में विज्ञापन आते है जिससे हमे बहुत सारे नए प्रोडक्ट्स की जानकारी मिलती है एवं नए ऐप की जानकारी मिलती है इसीलिए सोशल मीडिया बहुत ही अच्छा जरिया है डिजिटल मार्केटिंग को जानने का।

2. यूट्यूब चेनल (YouTube Channel)

ये भी एक सोशल मीडिया का ही ऐप है इस ऐप पर लोग अपने उत्पादों की जानकारी विडिओ  बनाकर देते है। ये सबसे ज्यादा उसे किया जाने वाला ऐप है दूसरे शब्दों में कहे तो  ये वो माध्यम है जहां बहुत से लोगो की भीड़ रह्ती है या यूं कह लिजिये की बड़ी सन्ख्या में users/viewers यूट्यूब पर रह्ते हैं।  इसीलिए ये सबसे अच्छा माध्यम है डिजिटल मार्केटिंग करने का या किसी भी प्रोडक्ट की  जानकारी लेने का।

3.ऐपस मार्केटिंग  -(Apps Marketing)

अलग अलग कम्पनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए अपने अलग अलग ऐपस लेकर आती है जहा वो अपने ब्रांड्स की जानकारी दते है  एवं उनको बेचते है ऐसे ऐपस से हम हर तरह के अपनी पसंद के प्रोडक्ट खरीद सकते है। जैसे amazon , flipkart आदी।  ये सबसे सीधा एवं सरल रास्ता है डिजिटल मार्केटिंग करने का।

4.ईमेल मार्केटिंग  (Email Marketing)

   आज के समय में लोग स्मार्टफोन का उपयोग करते है ईमेल के जरिये कंपनी समय समय पर अपने विज्ञापन की जानकारी भेजती है जिससे लोगो को कंपनी के नए प्रोडक्ट्स का पता चलता है तो ये बहुत ही सुगम रास्ता है डिजिटल मार्केटिंग का।  

Advertisement :

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

पहले जब आप घर से निकलकर बाहर अपने 8  से 10  घंटे देते थे वो आपका इनकम करने का साधन होता था आज हम घर बैठे भी पैसे कमा सकते है डिजिटल मार्केटिंग के जरिये। डिजिटल मार्केटिंग का काम इंटरनेट के जरिये होता है जिस भी काम में आपकी रूचि हो आप जैसे की आपकी लिखने में रूचि हो आप अपनी पुस्तक लिख कर इ बुक नाम के एक ऐप पर दाल सकते है जिससे आपको मार्किट में अच्छा पैसा मिल जाता है।

डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कितने महीनो का होता है -

डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स की अवधि 4 महीने की होती है एवं ये एक Certified एग्जाम होता है। इसमें अलग अलग स्तर पर अलग अलग एग्जाम होते है जिनका समय अलग अलग होता है।

निष्कर्ष - डिजिटल मार्केटिंग से आजकल सभी काम आसानी से एवं कम समय में किये जा सकते है।  डिजिटल मार्केटिंग ने बहुत मदद की है लोगो को उनका समय बचाने  एवं मनचाहा काम करने में। डिजिटल मार्केटिंग की मांग वर्तमान समय में बहुत प्रबल रुप में देखने को मिल रही है। व्यापारी जो अपना सामान बना रहा है , वो आसानी से ग्राहक तक पहुंचा रहा है।  इससे डिजिटल व्यापार को बढ़ावा मिल रहा है ।पहले किसी भी वस्तु को खरीदने से पहले उसके विज्ञापनों एवं पोस्टर के आने का इंतज़ार करना पड़ता था फिर उसकी गुणवत्ता को चेक करने के लिए मार्किट जाना पड़ता था जिसमे काफी समय लगता था अब ये ही सब काम कम समय में घर बैठे कर सकते है, और किसी भी वस्तु के बनते ही हमे उसकी जानकारी मिल जाती है। डिजिटल मार्केटिंग से व्यापर को बढ़ाया जा सकता है एवं इसके जरिये उपभोगता एवं व्यापारी में सम्बन्ध भी अच्छे  रहते है। डिजिटल मार्केटिंग का फायदा सबसे ज्यादा उन लोगो को हुआ है जो अपने काम से अपने लिए समय नहीं निकल पाते है। डिजिटल मार्केटिंग सबसे अच्छा उदाहरण है आधुनिकता का।